ऋषिकेश (अंकित तिवारी) – श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, पण्डित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के प्लेसमेंट सेल द्वारा 24 सितम्बर 2024 को एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एनआईआईटी और एक्सिस बैंक के सहयोग से स्नातक छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 117 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक पंजीकरण कराया, जिसमें से 11 छात्रों का स्क्रीनिंग राउंड में चयन हुआ।
प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ एस के कुड़ियाल ने बताया कि इस ड्राइव में एनआईआईटी के आशुतोष शुक्ला और एक्सिस बैंक के शिवम तिवारी ने छात्रों के कौशल का मूल्यांकन किया। स्क्रीनिंग राउंड में छात्रों का चयन उनकी अकादमिक योग्यता, संवाद कौशल, तकनीकी ज्ञान और साक्षात्कार के आधार पर किया गया। चयनित छात्रों को बैंकिंग प्रशिक्षण के बाद एक्सिस बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
कुलपति प्रो एन के जोशी ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार की प्लेसमेंट ड्राइव से छात्रों को वास्तविक व्यावसायिक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाता है। उन्होंने चयनित छात्रों को बधाई दी और अन्य छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह केवल शुरुआत है, भविष्य में और भी बेहतर अवसर आएंगे।
परिसर निदेशक प्रो एम एस रावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लेसमेंट ड्राइव छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इस बार की प्रक्रिया में कुछ नई पहल की गईं, जिससे छात्रों को समग्र अनुभव मिला।
इस सफल आयोजन के लिए प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ एस के कुड़ियाल और उनकी टीम को विशेष रूप से बधाई दी गई। विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो जी के धींगरा ने कहा कि इन अवसरों से सभी छात्र छात्राओं को अपने कौशल को और अधिक निखारने का मौका मिलता है।
प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ गौरव वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया| इस अवसर पर डॉ शालिनी रावत, डॉ प्रीती खंडूरी, डॉ दिनेश सिंह, डॉ पवन जोशी, डॉ शिखा, संजीव सेमवाल, अविनाश तिवारी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे|