देहरादून/साहिया (अंकित तिवारी) – सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज साहिया के करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ द्वारा “लक्ष्योन्मुखी परिश्रम और करियर संभावनाओं” पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संगोष्ठी का शुभारंभ कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रीना रांगड़ ने किया। उन्होंने छात्रों का स्वागत करते हुए करियर निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। डॉ. रांगड़ ने छात्रों को उनके भविष्य के लक्ष्यों को स्पष्ट करने और अपनी छिपी हुई क्षमताओं को पहचानने पर बल दिया।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष रिंकूदास भारती ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लक्ष्योन्मुखी परिश्रम और अनुशासित अध्ययन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य पहले से निर्धारित कर लेना चाहिए और उसी दिशा में सतत परिश्रम करना चाहिए।
समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने रोजगार के क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं और उनसे जुड़ी चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को ऐसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया जहां प्रतिस्पर्धा अधिक हो और सफलता की संभावनाएं भी बेहतर हों।
संगोष्ठी में सहायक प्राध्यापक डॉ. शशिकला, डॉ. चंद्रिका, सुश्री आशा, सुश्री रेखा, श्रीमती पूनम चौहान, वरुण सेमवाल सहित छात्र-छात्राओं में सोनिया, नेहा, आशीष, और दिनेश सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।