कर्णप्रयाग/चमोली(अंकित तिवारी)- डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नमामि गंगे अभियान के तहत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और गंगा की निर्मलता पर जागरूकता फैलाना था।
गोष्ठी में महाविद्यालय के छात्रों और छात्राओं ने “स्वच्छता ही सेवा” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने गंगा और उसकी सहायक नदियों को जीवनदायिनी बताते हुए इन्हें स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने की सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर दिया। छात्रों ने कहा कि व्यावसायिक और घरेलू अपशिष्टों को नदियों में जाने से रोकने के लिए जनमानस को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।
इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में नमामि गंगे की नोडल अधिकारी, डॉ. कीर्ति राम डंगवाल द्वारा किया गया। गोष्ठी का समापन स्वच्छता प्रतिज्ञा के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और स्वच्छता की महत्ता को स्वीकारते हुए इसे अपनाने का संकल्प लिया।
नमामि गंगे अभियान से जुड़े छात्र-छात्राओं ने इस विचार गोष्ठी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।