कर्णप्रयाग/चमोली(अंकित तिवारी)- डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम (नांदी फाउंडेशन) द्वारा आयोजित 6 दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत समापन हो गया। यह कार्यक्रम बीते एक सप्ताह से चल रहा था, जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न महत्वपूर्ण कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक नवीन थपलियाल ने छात्रों को संचार कौशल, साक्षात्कार कौशल, समूह चर्चा, स्वच्छता और परिधान संबंधी जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रतिभागियों को रोजगार से संबंधित व्यावहारिक जानकारियों से अवगत कराया, जिससे उन्हें भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
समापन सत्र के दौरान, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी.एन. खाली ने प्रतिभागियों से चर्चा की और जाना कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने उनके लिए कितनी उपयोगिता साबित की। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को स्वरोजगार प्राप्ति के लिए अत्यधिक सहायक होते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मददगार साबित होते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. वी.आर. अंथवाल ने किया। इस अवसर पर कौशल विकास समिति के संयोजक डॉ. हरीश बहुगुणा, सदस्य कीर्तिराम डंगवाल, हिना नौटियाल, भरत बैरवाण और कमल किशोर द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।