साहिया (अंकित तिवारी)- सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय पीजी कॉलेज साहिया में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन चक्का फेंक, लंबी कूद, कबड्डी और वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
चक्का फेंक प्रतियोगिता में दिव्यांशु तोमर ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अंशुल दूसरे और मनदीप तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में शुभम सिंह ने बाजी मारी और पहला स्थान हासिल किया, नरेश कुमार दूसरे तथा हरीश रावत तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में शालू ने लंबी कूद में पहला स्थान प्राप्त किया, गीता दूसरे और ममता तीसरे स्थान पर रहीं।
वॉलीबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिताओं में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। बालिका वर्ग में शालू की नेतृत्व वाली टीम विजेता बनी, जबकि बालक वर्ग में सुमित तोमर और ध्रुव नेगी की टीमों ने जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मोहित चौहान और शालू को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया, जो दोनों के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही।
समारोह के दौरान कॉलेज के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने छात्रों के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। क्रीड़ा प्रभारी रिंकूदास भारती ने आयोजन के सफल संचालन के लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
समारोह में कॉलेज के वरिष्ठ सदस्य, निर्णायक मंडल के सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस आयोजन से छात्रों में खेलकूद के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा मिला, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।