देहरादून (अंकित तिवारी) – भारत स्काउट एवं गाइड्स, उत्तराखंड देहरादून द्वारा पंजीकृत रोवर-रेंजर हेतु निपुण टेस्टिंग कैंप का आयोजन 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर, भोपाल पानी, देहरादून में किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय कैंप में डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग के 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया है, जिसमें 6 रोवर और 6 रेंजर शामिल हैं।
कैंप में भाग लेने वाले रोवर-रेंजर टीमों के प्रभारी के रूप में डॉ. हरीश चंद्र रतूड़ी (रोवर प्रभारी) और डॉ. शीतल देशवाल (रेंजर प्रभारी) का नेतृत्व महत्वपूर्ण है। रोवर्स की टीम में आदित्य चौहान, जगदीश प्रसाद, दिवस नेगी, साकेत सिंह, आयुष, और हिमांशु कंडारी शामिल हैं। वहीं, रेंजर्स की टीम में कु. मल्लिका, प्रियंका, अमीषा, अल्पना, वेदिका और तनीषा ने सहभाग किया है।
कैंप का उद्देश्य रोवर-रेंजर की नेतृत्व क्षमता, शारीरिक और मानसिक क्षमता को विकसित करना है। इस कैंप में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को सामुदायिक सेवा, अनुशासन, और आत्म-निर्भरता की भावना विकसित करने का अवसर मिलेगा। प्रतिभागी इन दिनों में अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल होकर स्काउटिंग और गाइडिंग के मूल सिद्धांतों को आत्मसात करेंगे, जिससे वे भविष्य में समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभा सकें।
कैंप के दौरान छात्रों को न केवल शारीरिक कौशल बल्कि नेतृत्व और समाज सेवा के गुण भी सिखाए जा रहे हैं, जो उनके व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।