डोईवाला- साईं सृजन पटल के न्यूज़ लेटर के उपसंपादक अंकित तिवारी ने हाल ही में प्रसिद्ध क्वीन ऑफ केक्स, शिल्पी कुकरेती को न्यूज़ लेटर के द्वितीय अंक का भेंट किया। इस अवसर पर अंकित तिवारी ने साईं सृजन पटल के संस्थापक और न्यूज़ लेटर के संपादक प्रो. (डॉ.) के. एल. तलवाड़ की दूरगामी सोच की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मार्गदर्शक क्षमता के तहत यह प्लेटफार्म युवाओं को सृजनात्मकता और साहित्यिक सोच को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। प्रो. तलवाड़ का उद्देश्य केवल जानकारी का आदान-प्रदान नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जहां युवा अपने विचारों को आकार दे सकें और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को पहचान सकें।तिवारी ने कहा, “साई सृजन पटल केवल एक न्यूज़ लेटर नहीं, बल्कि यह एक विचारधारा है, जो युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्लेटफॉर्म सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक उन्नति का साधन बन रहा है।”
इस अवसर पर शिल्पी कुकरेती ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि साईं सृजन पटल एक ऐसा मंच है जो न केवल युवाओं को प्रेरित करता है, बल्कि उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में ऐसे प्रयास बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि युवा पीढ़ी के विचारों को सही दिशा में ले जाने से समाज का विकास और प्रगति संभव हो पाती है।
साईं सृजन पटल का यह न्यूज़ लेटर केवल साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी देने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से युवा वर्ग को प्रेरित करने और उन्हें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रोत्साहित करने का एक सार्थक प्रयास है।