देहरादून/भोपालपानी(अंकित तिवारी) : उत्तराखंड राज्य के सात राजकीय महाविद्यालयों के रोवर्स-रेंजर्स प्रादेशिक ट्रेनिंग सेंटर, भोपालपानी में निपुण पुरस्कार हेतु आयोजित चार दिवसीय जांच शिविर 30 सितंबर से 4 अक्टूबर 2024 तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस शिविर में भाग लेने के लिए विभिन्न महाविद्यालयों के 22 रोवर्स और 36 रेंजर्स उपस्थित रहे, जिन्होंने स्काउटिंग और गाइडिंग के विविध पक्षों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर का नेतृत्व लीडर ऑफ द इवेंट, प्रो. सत्येंद्र कुमार (राजकीय महाविद्यालय, मीठीबेरी) और असिस्टेंट लीडर ऑफ द कोर्स, डॉ. जगमोहन सिंह नेगी (राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर) ने किया। ट्रेनर्स की टीम में डॉ. अखिलेश्वर द्विवेदी (राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अगस्त्यमुनि), श्रीमती गायत्री साहू (रेंजर लीडर ट्रेनर, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज), डॉ. चंद्रकला नेगी, डॉ. नीतू बलूनी, डॉ. शीतल देशवाल, डॉ. तबस्सुम जहाँ, डॉ. हरीश रतूड़ी, डॉ. सुनीता मेहता, और एडवोकेट प्रियंका मेहर जैसे अनुभवी प्रशिक्षक शामिल रहे।
शिविर के चौथे दिन सभी प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें स्काउटिंग और गाइडिंग से जुड़े 40 सवाल पूछे गए। यह परीक्षा एक घंटे के भीतर पूरी करनी थी। प्रतिभागियों से संस्था के झंडे का नाम, चिंतन दिवस का महत्त्व, स्काउट गाइड के नियमों की संख्या, स्काउट के जन्मदाता, बीपी की बहन का नाम, 5D का अर्थ, और झंडा गीत के लेखक जैसे सवाल पूछे गए।
दिनभर की थकान को मिटाने के लिए कार्यक्रम का समापन कैंप फायर के साथ किया गया, जिसमें लोकगीत और लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी प्रतिभागियों को आनंदित किया।
कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड्स उत्तराखंड के प्रादेशिक संगठन आयुक्त वीरेंद्र सिंह बिष्ट की भी उपस्थिति रही। उनकी देखरेख में शिविर का संचालन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।