कर्णप्रयाग/चमोली (अंकित तिवारी): डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग में आकांक्षा साहित्यिक परिषद का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से साहित्यिक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस आयोजन में हिमानी, सानिया, अभिनव, अभय भूषण, शालिनी, अमीषा, राखी सहित अन्य विद्यार्थियों ने अपनी स्वरचित कविताओं का सशक्त गायन कर श्रोताओं को प्रभावित किया। उनकी कविताओं में सामाजिक और समसामयिक मुद्दों का गंभीरता से उल्लेख किया गया, जिससे उनकी साहित्यिक क्षमता झलकी।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी.एन. खाली ने विद्यार्थियों की कवित्व क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के साहित्यिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं। इस अवसर पर मुख्य कवि डॉ. प्रवीण शर्मा ने भी अपनी काव्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, डॉ. चंद्रमोहन जनस्वाण ने अपनी कविता के माध्यम से समाज में महिलाओं की दशा का सजीव चित्रण किया, जो श्रोताओं के दिल को छू गया।
कार्यक्रम में डॉ. मृगांक मलासी ने विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर आधारित कविताओं का वाचन किया, जो श्रोताओं के बीच गहरी छाप छोड़ने में सफल रहा। इसके साथ ही, अखिलेश कुकरेती ने बच्चों की कवित्व प्रतिभा की सराहना करते हुए इसे मनोरंजक और प्रेरणादायक बताया।
आयोजन के समापन में दिवंगत प्राध्यापक डॉ. तौफीक अहमद की स्मृति में कार्यक्रम को समर्पित किया गया। इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि ने उपस्थित लोगों को गहरे भावनात्मक क्षणों से भर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा और अमीषा ने किया, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से मंच को कुशलतापूर्वक संभाला।
इस अवसर पर डॉ. कविता पाठक, डॉ. चंद्रावती, भरत बैरवाण, डॉ. हरीश बहुगुणा, डॉ. शालिनी सैनी सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।