चमोली(अंकित तिवारी): डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के हिंदी विभाग में विभागीय परिषद का गठन किया गया। इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बी.एन. खाली ने छात्र-छात्राओं को विभागीय परिषद के महत्व और शिक्षा के जीवन में योगदान पर जानकारी दी।
विभाग प्रभारी डॉ. राधा रावत ने परिषद के गठन के उद्देश्य और कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला। इस दौरान डॉ. चंद्रमोहन जनस्वाण और रविंद्र नेगी ने भी अपने विचार साझा किए। परिषद के गठन के तहत एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कुमारी राखी को अध्यक्ष, एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा रिया को उपाध्यक्ष, बी.ए. पंचम सेमेस्टर की छात्रा ऊष्मिता को सचिव, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कुमारी रिया को संयुक्त सचिव, और बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की कुमारी अमीषा को सह सचिव नियुक्त किया गया।
छात्र प्रतिनिधियों में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर से मोहित, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर से सचिन कुमार, और बी.ए. पंचम सेमेस्टर से सूरज कुमार को चुना गया। इसी तरह से छात्रा प्रतिनिधियों में कुमारी नेहा, कुमारी मोनिका को अलग-अलग सेमेस्टर से प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपनी स्वरचित कविताओं का वाचन किया, वहीं हिंदी के प्राध्यापक डॉ. चंद्रमोहन जनस्वाण ने भी अपनी कविता “अस्तित्व की छाया में” का पाठ किया।