देहरादून(अंकित तिवारी) : अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से दिव्यांगजनों के लिए एक दिव्यांगजन रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 15 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) को राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, राजपुर रोड, देहरादून में आयोजित होगा।
यह मेला सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को रोजगार के नए अवसरों से परिचित कराने के साथ-साथ विभिन्न नियोक्ताओं से मिलकर अपने करियर की दिशा तय करने का सुनहरा मौका मिलेगा।
पंजीकरण फॉर्म लिंक – https://forms.gle/AGP8RztjkM89QvKcA
समय – सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ,
स्थान – राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, (दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार), 116, राजपुर रोड, देहरादून – 248001, उत्तराखंड (भारत)
इस मेले का उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाना है। इस आयोजन में विभिन्न कंपनियों और संस्थानों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, जो दिव्यांगजनों के लिए उपयुक्त रोजगार के अवसरों की पेशकश करेंगे।इस मेले में सूचना प्रौद्योगिकी , लॉजिस्टिक, और बैंकिंग, फाइनेंसियल एवं इंशोरेंस कंपनियाँ शामिल होंगी, जो प्रतिभागियों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगी।
इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें समाज के मुख्यधारा में शामिल करना है।