जौली ग्रांट/डोईवाला
नवयुवक रामलीला समिति जौली ग्रांट के डायरेक्टर *सुरेश चंद जी ने कहा कि अपने पुरखों की धरोहर को नई पीढ़ी को सौंपना हमारी जिम्मेदारी है* और हम भरसक प्रयास कर रहे हैं कि नई पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ी रहे।
सुरेश चंद जी ने एक मुलाकात में बताया कि *आगामी 15 अक्टूबर से जौली ग्रांट में भव्य एवं दिव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।*
उन्होंने बताया कि विगत कई दशकों से जौली ग्रांट में लगातार रामलीला का आयोजन किया जा रहा है; जिसमें हजारों की संख्या में दर्शक रामलीला देखने दूर दराज के क्षेत्र से भी आते हैं।
श्री सुरेश चंद जी ने बताया कि इस बार की रामलीला बहुत आकर्षक होगी। उन्होंने कहा कि इस बार की रामलीला में बाहर से भी बहुत अच्छे-अच्छे कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। *हास्य कलाकार को सहारनपुर से बुलाया जा रहा है जबकि संगीत के मर्मज्ञ श्री पूरण राम मस्ताना जी की टीम रामलीला में पूरे समय उपलब्ध रहेगी।* श्री सुरेश चंद जी ने बताया कि स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर दिया जाता है और इसी का परिणाम है कि आज जौली ग्रांट से बहुत अच्छे-अच्छे कलाकार रामलीला में प्रतिभाग करते हैं। उन्होंने बताया कि *जौली ग्रांट की रामलीला में अधिकांश कलाकार स्थानीय हैं।* सुरेश चंद जी ने स्थानीय जनता और रामलीला के प्रति रुचि रखने वाले क्षेत्र के निवासियों से आग्रह किया है कि *15 अक्टूबर से जौली ग्रांट में प्रारंभ होने वाली भव्य एवं दिव्य रामलीला में अपनी उपस्थिति देकर रामलीला समिति का सहयोग करें।* श्री सुरेश चंद जी ने बताया कि रावण, राम, मेघनाथ, लक्ष्मण, कुंभकरण, सीता आदि पात्र स्थानीय ही हैं। *श्री सुरेश चंद्र जी ने जौली ग्रांट व आसपास के क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस रामलीला के आयोजन के लिए जनता में बहुत उत्साह है और लोग तन मन धन से नवयुवक रामलीला समिति जौली ग्रांट का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।* एक सप्ताह तक चलने वाली इस रामलीला में हजारों की संख्या में दर्शक आते हैं और कलाकार भी पूर्ण मनोयोग से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं।