चमोली(अंकित तिवारी)- कर्णप्रयाग महाविद्यालय में धूम्रपान/नशा मुक्ति समिति के अंतर्गत एक व्यापक नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया और महाविद्यालय परिसर एवं देवतोली क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
समिति के संयोजक डॉ. रविंद्र नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज का समग्र विकास तभी संभव है जब वह नशा मुक्त होगा। उन्होंने नशा को सामाजिक विकृति का सबसे बड़ा कारण बताते हुए जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. नेगी ने कहा कि एक सभ्य समाज का निर्माण तभी संभव है जब लोग नशे से पूरी तरह दूर हों।
इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ. चंद्र मोहन जानस्वाण, डॉ. पूनम, डॉ. स्वाति सुंदरियाल, डॉ. नरेंद्र पंघाल, डॉ. तरुण कुमार, डॉ. विनोद चंद्र, और डॉ. दिशा शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।