हिमाचल(अंकित तिवारी): अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण खेल संस्थान, धर्मशाला में 22 से 31 अक्टूबर तक आयोजित साहसिक कार्यक्रम शिविर 2024-25 में उत्तराखंड से राष्ट्रीय सेवा योजना के 20 स्वयंसेवकों का दल उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहा है। शिविर के तीसरे दिन, प्रशिक्षकों श्री सोम दत्त और श्री ब्रिज द्वारा स्वयंसेवकों को आर्टिफिशियल वॉल क्लाइंबिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस रोमांचक गतिविधि में स्वयंसेवकों ने पर्वतारोहण के आवश्यक तकनीकी पहलुओं को जाना और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई।
महिला प्रशिक्षक श्रीमती संतोष ने स्वयंसेवकों को रस्सी में गांठ बांधने की तकनीक सिखाई, जो साहसिक गतिविधियों के दौरान सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
टीम लीडर डॉ. कुंवर सिंह (डोईवाला महाविद्यालय) और हिना नौटियाल (करणप्रयाग महाविद्यालय) ने बताया कि शिविर में प्रत्येक दिन नई गतिविधियों के साथ स्वयंसेवकों का जोश बढ़ रहा है, और वे आगे के रोमांचक अनुभवों के लिए उत्सुक हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य अधिकारी डॉ. सुनैना रावत ने उत्तराखंड टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के साहसिक प्रशिक्षण शिविर, न केवल व्यक्तिगत विकास में सहायक हैं, बल्कि टीम भावना और सामूहिक समन्वय को भी बढ़ावा देते हैं।