Uncategorizedउत्तराखंडमनोरंजनयूथशिक्षासामाजिक

प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलहमेंना होगा : डॉ सुशील कोटनाला

रायपुर//थानों//बड़ासी

श्री आदर्श रामलीला कमेटी बड़ासी ग्रांट द्वारा आयोजित रामलीला के छठवें दिवस राम सुग्रीव मिलन, हनुमान का अशोक वाटिका में पहुंचना और मेघनाथ द्वारा हनुमान को बंदी बनाए जाने की लीला, लंका दहन दिखाई गई।*

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए *डॉक्टर सुशील कोटनाला जी ने कहा कि* वर्तमान समय में हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती समाज को बचाना है। डॉक्टर कोटनाला ने कहा कि प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलकर ही हम अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते हैं। *वृक्ष मित्र डॉ. त्रिलोक चंद सोनी ने* इस अवसर पर कहा कि वृक्ष हमें प्राण वायु के साथ-साथ अन्य बहुत सी सामग्री भी प्रदान करते हैं। यदि पेड़ों का अस्तित्व नहीं बचेगा तो मनुष्य का जीवन भी समाप्त हो जाएगा। डॉक्टर सोनी ने उपस्थित दर्शकों से आग्रह किया कि अपने जन्म दिवस, बच्चों के जन्म दिवस, शादी की सालगिरह अथवा अन्य शुभ कार्यों के अवसर पर भी हमें पौधारोपण अवश्य करना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। डॉक्टर सोनी ने इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी बड़ासी ग्रांट के *अध्यक्ष दिनेश चुनारा जी को रुद्राक्ष का पौधा* उपहार में भेंट भी किया।

*मातृभूमि सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री अमित कुकरेती जी ने* रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके इस पुनीत कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। श्री कुकरेती ने इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी के संस्थापक उत्तराखंड के जाने-माने लोग कलाकार श्री अमीचंद भारती जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। *शिक्षक जगदीश ग्रामीण ने* उपस्थित दर्शकों को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर *मसूरी से आए सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता श्री ने* श्री आदर्श रामलीला कमेटी बड़ासी ग्रांट की इस नेक कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि बड़ासी ग्रांट की रामलीला का अपना विशिष्ट महत्व एवं पहचान है। उन्होंने सभी दर्शकों से रामलीला में बड़ी संख्या में प्रतिदिन प्रतिभाग़ करने का आग्रह किया।

रामलीला में *जौनपुर से आए शिक्षक और बेटी बचाओ आंदोलन के सक्रिय कार्यकर्ता श्री मदन मोहन सेमवाल ने* इस अवसर पर कहा कि हमें प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियां आज समाज के हर क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। श्री सेमवाल जी ने कहा कि हमें आवश्यकता इस बात की है कि हम बेटियों को भी बेटों के समान ही शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने श्री आदर्श रामलीला कमेटी का रामलीला आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। *कार्यक्रम में मातृभूमि सेवा संगठन के उपाध्यक्ष पवन मनवाल, संगठन मंत्री जगबीर सिंह नेगी, सक्रिय कार्यकर्ता विपिन उनियाल, सक्रिय कार्यकर्ता सतीश तिवारी, योगेश कोठारी और विकास रावत उपस्थित रहे।* बड़ासी ग्रांट से *सूरज मनवाल, भोपाल पानी से उषा सोलंकी, नरेंद्र सोलंकी, समाज सेवक राहुल मनवाल जी राम के पात्र उपदेश भारती, लक्ष्मण के पात्र गणेश भारती, रामलीला कमेटी बड़ासी ग्रांट के अध्यक्ष दिनेश चुनारा, रावण के पात्र दिनेश रावत, हारमोनियम मास्टर पूरण राम जी, चरण जी, रेनू चुनारा, सर्वेश जी, रामलीला कमेटी के डायरेक्टर दयाल सिंह सोलंकी जी, आनंद मनवाल जी* सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button