उत्तराखंड//भीमताल//नैनीताल
दिनांक 20 दिसंबर,2024 को राजनीति विज्ञान उत्कृष्टता केंद्र, भीमताल, नैनीताल में जनपद स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डायट एस०सी० आर्य, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगढ़, गीतिका जोशी एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डी.एल. एड.प्रशिक्षुओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को संसदीय कार्यप्रणाली का बोध कराने हेतु ऐसे कार्यक्रमों की सार्थक पर चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ ने संसद के इस लघु रूप से भविष्य के जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण होने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल द्वारा अपने उद्बोधन में युवा संसद में प्रतिभाग कर रहे छात्र -छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने शिक्षकों से अधिकाधिक प्रश्न पूछें तथा समाधान तक पहुंचने के लिए सतत प्रयास करने के साथ ही नई जानकारियां प्राप्त करते रहें। साथ ही संवाद एवं तर्क की प्राचीन भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जनपद के सभी आठ विकासखण्डों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान बच्चों ने संसदीय कार्यप्रणाली, प्रश्नकाल, शून्यकाल, विधेयक प्रस्ताव, शपथग्रहण, पक्ष-विपक्ष की नोंक-झोंक आदि का सजीव मंचन किया।
द्वितीय सत्र में मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल द्वारा अपने बहुमूल्य सुझाव दिए गए। उन्होंने संविधान की मूल प्रति के साथ प्रत्येक अध्याय में अंकित चित्रों की सार्थकता बताई। भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए बच्चों को अभी से तैयारी करने पर जोर देते हुए उन्होंने बच्चों की शानदार प्रस्तुति को भविष्य के लिए सुखद आशा के रूप में वर्णित किया। युवा संसद में रामगढ़, भीमताल तथा बेतालघाट की टीमों ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य विकासखण्डों द्वारा भी उत्तम प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डायट समन्वयक प्रवक्ता रेखा तिवारी एवं जिला समन्वयक नरेंद्र पंत ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर ललित प्रसाद तिवारी, राजेश जोशी, डॉ आरती जैन, डॉ. हेम चन्द्र तिवारी, डॉ. ज्योतिर्मय मिश्र, डॉ. पूरन सिंह बुंगला,तनुजा , कविता महरा, पूजा नेगी, सुभाष जोशी, संजय भट्ट, शैली चौहान, सहित सभी विकासखंडों के समन्वयक एवं मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित रहे।