कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कर्णप्रयाग द्वारा आयोजित एनएसएस विशेष शिविर के तहत 2 जनवरी 2025 को शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवी छात्राओं ने जिला पुस्तकालय का भ्रमण किया। इस अवसर पर छात्राओं ने पुस्तकालय में उपलब्ध विभिन्न पुस्तकों का अध्ययन किया और पुस्तकालय प्रबंधन की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।
एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ 1 जनवरी 2025 को बीआरसी कार्यालय में हुआ। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी गरिमा रतूड़ी ने बताया कि 7 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर में स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता, स्पर्श गंगा अभियान और अन्य जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में सहायक कार्यक्रम अधिकारी अरुणा डंगवाल के मार्गदर्शन में 50 छात्राएं भाग ले रही हैं। शिविर का उद्देश्य छात्राओं में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना और सामुदायिक सेवा के प्रति प्रेरित करना है।