रायवाला(अंकित तिवारी): लोक कल्याण समिति रजिस्टर्ड प्रतीतनगर रायवाला की प्रबंधकीय कार्यकारिणी की बैठक में 15 कर्मठ, जुझारू, एवं अनुभवी सदस्यों को अस्थाई सदस्यता प्रदान की गई। समिति के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (विरु) ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सदस्यों को अस्थाई सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अस्थाई सदस्यता पाने वालों में महेन्द्र सिंह राणा, गोपाल दत्त सेमवाल, राजेंद्र प्रसाद तिवाड़ी, अनीता जुगलान, रेखा थपलियाल, लीला शर्मा, माया डबराल, रूचि सती, मनोहरी देवी, अंजू ओझा, आशीष उनियाल, नितीश सेमवाल, आयुष जोशी, रोहित नेगी, और रोहित धमाका का नाम शामिल है।
इस अवसर पर प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वे समिति के धार्मिक, सामाजिक, एवं अन्य कार्यों में सक्रिय योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि इन सदस्यों का जुड़ना समिति के उद्देश्यों को मजबूती प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में लोक कल्याण समिति के उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव नरेश थपलियाल, महिला कल्याण सचिव अंजू बडोला, उप सचिव देवकी सुवेदी, और अन्य गणमान्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
समिति ने अस्थाई सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें समिति के कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया।