ऋषिकेश//रायवाला
आमजन की सुविधा के लिये हाईवे पर छिद्दरवाला चौक मे लगी ट्रैफिक लाईट एक महीने से बन्द पडी है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को सड़क पार करने में न केवल परेशानी उठानी पड़ रही है, बल्कि दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।
हाइवे पर वाहन काफी तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। छिद्दरवाला चौक पर खतरे को देखते हुए बीते वर्ष ट्रैफिक सिग्नल लगाये गए थे। लेकिन यह सिग्नल ज्यादातर समय बंद ही पड़े रहते हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों के लिए सड़क पार करना किसी चुनौती से कम नहीं है। ट्रैफिक लाइट लंबे समय से खराब पड़ी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और पुलिस की लापरवाही किसी की जान पर भारी पड़ सकती है। सुरक्षा के लिए चौक पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिये। एक ओर जहां हाईवे प्रशासन नींद से जागने को तैयार नही है; वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी चुप्पी साध रखी है।