उत्तराखण्ड//ऋषिकेश
ऋषिकेश के मशहूर सिंगर गोपाल भटनागर जी की बेटियों शगुन भटनागर और तनीषा भटनागर ने भोपाल, मध्य प्रदेश के ललित कला केंद्र से जूनियर और सीनियर डिप्लोमा अच्छे नंबर से प्राप्त किया और आर्ट्स कंपटीशन में तनीषा ने किशोर वर्ग में प्रथम स्थान और शगुन भटनागर ने युवा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उत्तराखंड के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
श्री गोपाल भटनागर जी ने बताया कि तनीषा भटनागर की पेंटिंग को विदेश के लिए भी चुना गया है।भोपाल, मध्य प्रदेश के बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र द्वारा ऋषिकेश की रहने वाली इन दोनों बेटियों को सम्मानित भी किया गया। शगुन भटनागर ने A/J ग्रामीण न्यूज़ को दूरभाष पर बातचीत में बताया कि वो बहुत जल्दी ही ऋषिकेश में शगुन फाइन आर्ट्स इंस्टीट्यूट खोलने जा रही है।
ऋषिकेश में इंस्टीट्यूट के खुलने से स्थानीय बच्चों को भी इसका लाभ मिलेग़ा। और यही ऋषिकेश की इन दोनों बेटियों का सपना भी है। इस बातचीत में गोपाल भटनागर जी ने अपनी दोनों बेटियों की इस उपलब्धि के लिए तनीषा भटनागर और शगुन भटनागर पर गर्व करते हुए भोपाल, मध्य प्रदेश के ललित कला केंद्र के समस्त शिक्षकों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।