उत्तराखंडयूथ

राजपथ पर उत्तराखंड के NSS स्वयंसेवियों ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव

उत्तराखंड के युवा बने राष्ट्रीय गर्व का हिस्सा

दिल्ली(अंकित तिवारी): नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2024 में उत्तराखंड के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के चार स्वयंसेवियों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से प्रदेश का नाम रोशन किया है। इनमें राहुल कान्तिपाल (देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार), अनुराग सिंह पंवार (बिरला कैंपस श्रीनगर), कु. हिमानी पनेरू (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंसेज, भीमताल, नैनीताल) और कु. मणी (एमबीजी पीजी कॉलेज हल्द्वानी, नैनीताल) शामिल हैं।

भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत हर साल 26 जनवरी को राजपथ, नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में देशभर से 200 NSS स्वयंसेवियों का चयन होता है। इसके लिए 1 जनवरी से 31 जनवरी तक दिल्ली में विशेष शिविर आयोजित किया जाता है, जिसमें स्वयंसेवियों को अनुशासन, मार्च-पास्ट, और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस अवसर पर चार स्वयंसेवियों के अभिभावकों को भी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। अन्य चयनित स्वयंसेवियों में कु. प्रियका नौटियाल (राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर, चमोली), कु. शीतल (राजकीय महाविद्यालय, बड़कोट, उत्तरकाशी), संजय आर्या (एमबीजी पीजी कॉलेज, हल्द्वानी, नैनीताल) और ऋतिक कुमार (आरएमपी पीजी कॉलेज, हरिद्वार) शामिल हैं।

उत्तराखंड के इन होनहार स्वयंसेवियों की उपलब्धि पर श्री अमित सिन्हा, विशेष प्रमुख सचिव (युवा कल्याण), और प्रशांत आर्या, निदेशक (युवा कल्याण उत्तराखंड), ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. सुनैना रावत ने भी चयनित स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताया।

उल्लेखनीय है कि इन स्वयंसेवियों का चयन बीआईटी पटना, बिहार में आयोजित मध्य क्षेत्र पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2024 के आधार पर किया गया। इस शिविर में उत्तराखंड से 16 स्वयंसेवियों (08 छात्र और 08 छात्राओं) और एक कार्यक्रम अधिकारी ने भाग लिया था।

उत्तराखंड के इन युवा प्रतिभाओं की मेहनत और समर्पण प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button