उत्तराखंडमनोरंजनयूथशिक्षासामाजिक

विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की निर्धारित बैठक आज कई महानुभावों की उपस्थिति में संपन्न हुई

रायपुर//रामगढ़

विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की फरवरी माह की निर्धारित बैठक आज माह के प्रथम शनिवार को आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता नव निर्वाचित पार्षद सोबत चन्द रमोला ने की। बैठक का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा तथा नव निर्वाचित पार्षद सोबत चन्द रमोला, पूर्व उप प्रधान संध्या थापा, समाज सेवी सोहन शाही, शशि सेमवाल तथा आलोक परमार द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने गढ़वाली में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर नवनिर्वाचित पार्षद सोबत चन्द रमोला तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात बैठक में विद्यालय विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुये प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन समिति गठित किये जाने से सम्बंधित शासनादेश के अनुसार शहरी क्षेत्र में जिस क्षेत्र में विद्यालय स्थित है उसके वार्ड सदस्य विद्यालय प्रबंधन समिति के पदेन सदस्य होते हैं। अतः वार्ड – 85 मोथरोवाला से पार्षद निर्वाचित होने के पश्चात सोबत सिंह रमोला जी विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य हो गए हैं। इसके पश्चात बैठक में उपस्थित अभिभावकों को उनके पाल्यों की शैक्षिक प्रगति से अवगत कराया गया। तत्पश्चात बैठक में प्रोजेक्ट उत्कर्ष, पुस्तकालय विकास, यूथ एवं इको क्लब इत्यादि के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में विद्यालय में कक्षा-कक्षों की कमी पर चिंता प्रकट की गई तथा प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए जाने पर बल दिया गया, इसके लिये विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष तथा पुस्तकालय विकास के लिए एक अलग कक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित कर जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा देहरादून को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। लोटस पेटल फाउंडेशन द्वारा विद्यालय को इनवर्टर उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा फाउंडेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अंत में बैठक को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित पार्षद सोबत चन्द रमोला ने कहा कि उन्हें प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में आकर बहुत अच्छा लगा। विद्यालय में आने से सरकारी विद्यालयों के प्रति आम जनमानस की जो धारणा है वह पूरी तरह बदल जाती है। उन्होंने विद्यालय विकास के लिये शिक्षकों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यालय विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, नव निर्वाचित पार्षद सोबत चन्द रमोला, पूर्व प्रधान संध्या थापा, समाजसेवी शशि सेमवाल, सोहन शाही, आलोक परमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी, सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, वीरेंद्र उनियाल, अभिभावक बिमला लिंबू , अंजना देवी, आशा, नूरी, शबाना, मंजू देवी, सरस्वती, शोभा, पूजा पुन, आंचल, रूपा देवी, रानी, केश्वर जहां, ताज बीबी, तीनों भोजनमातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी तथा नीलिमा थापा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button