माननीय विधायक डोईवाला श्री बृजभूषण गैरोला जी ने आज निर्माणाधीन घाइसैंण – चित्तौर सड़क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए सड़क निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने के निर्देश। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिए। विधायक जी ने लोगों की जमीन के कटाव को रोकने के लिए पुस्ता निर्माण के भी आदेश दिए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक जी को अपनी समस्याएं भी बताई। विधायक जी ने स्थानीय लोगों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
तत्पश्चात विधायक जी ने श्रीमान डीगम्बर सिंह मनवाल जी के यहां मुंडन कार्यक्रम में शिरकत की व परिवार को शुभकामनाएं दीं।