देहरादून//रायपुर//बड़ासी ग्रांट
इन दिनों बडासी ग्रांट में महिलाओं को आई०डी०बी०आई बैंक एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बड़ासी ग्रांट में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं इसके लिए महिलाओं ने प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वरोजगार से जुड़ने के लिए नई किरण के नाम से महिला संगठन बनाया है।
संगठन के अध्यक्ष सरिता पवार जी ने बताया कि हम लोगों को आई०डी०बी०आई० बैंक एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा 18 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है जिससे हमें घरेलू उत्पादकों से नमकीन ,बिस्कुट, केक बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है जिसके लिए संस्थान द्वारा महिलाओं को मशीन भी उपलब्ध कराई गई है सरिता पवार जी ने बताया कि नई किरण संगठन बड़ासी ग्रांट के द्वारा सभी क्षेत्र वासियों के लिए मंडुवे,झगोरे से शुद्ध नमकीन,बिस्कुट और केक आदि तैयार किए जा रहे है जिससे कि क्षेत्र वासियों को शुद्ध और सस्ती दरों पर नमकीन बिस्कुट और केक उपलब्ध कराएं जा सके।
जिससे संगठन से जुड़ी महिलाएं भी स्वरोजगार से जुड़ेगी और क्षेत्र की महिलाएं भी प्रोत्साहित होंगी प्रशिक्षण देने आए अधिकारियों में गिरधर सिंह बिष्ट, शिवानी थापा, महेश सिंह रावत आदि रहे और नई किरण संगठन से जुड़ी महिलाओं में प्रशिक्षण लेने वाले “प्रशिक्षु” सरिता पवार ,संगीता मनवाल पूनम मनवाल ,अनीता पवार, निर्मला मनवाल, प्रिया मनवाल, ममता देवी आदि रहे।