देहरादून। साहित्य और संस्कृति को समर्पित मासिक पत्रिका ‘साईं सृजन पटल’ ने अपने सात महीनों की यात्रा में पाठकों के बीच विशिष्ट पहचान बना ली है। पत्रिका के संपादक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने आर.के. पुरम के संरक्षक केशर सिंह ऐर को उनके आवास पर पत्रिका का नवीनतम अंक भेंट किया।
केशर सिंह ऐर, जो सहायक कृषि अधिकारी प्रथम के पद से सेवानिवृत्त हैं, ने संपादक, उप संपादक अंकित तिवारी व सह संपादक अमन तलवाड़ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘साईं सृजन पटल’ की सामग्री अत्यंत ज्ञानवर्धक और रोचक है। यह न केवल पाठकों के लिए उपयोगी साबित हो रही है, बल्कि उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और विरासत का प्रामाणिक दस्तावेज भी बनती जा रही है। उन्होंने पत्रिका की पूरी संपादकीय टीम को शुभकामनाएं दीं।
मार्च अंक होगा महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित
पत्रिका के संपादक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने बताया कि ‘साईं सृजन पटल’ का मार्च अंक विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित होगा। इसमें उत्तराखंड की होनहार बेटियों और मातृशक्ति की उपलब्धियों को प्रमुखता दी जाएगी। यह अंक महिला सशक्तिकरण से जुड़े प्रेरणादायक लेखों और कहानियों से समृद्ध होगा।
पाठकों ने सराहा ‘बहुउपयोगी है च्यूरा का पेड़’ लेख
गौरतलब है कि पत्रिका के फरवरी अंक में केशर सिंह ऐर द्वारा लिखित लेख ‘बहुउपयोगी है च्यूरा का पेड़ – इंडियन बटर ट्री’ को पाठकों ने खूब सराहा। यह लेख च्यूरा के औषधीय और व्यावसायिक उपयोगिता पर आधारित था, जिसने पाठकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।
‘साईं सृजन पटल’ साहित्य प्रेमियों के लिए एक प्रेरणादायक मंच के रूप में उभर रही है, जो ज्ञान, संस्कृति और समाज के विभिन्न पहलुओं पर विचारशील सामग्री प्रस्तुत कर रही है।