कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी):डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रेड क्रॉस सोसाइटी और उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के मैनेजर प्रियंक खैनाल और रेड क्रॉस के नोडल अधिकारी कीर्तिराम डंगवाल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डाला। मैनेजर श्री खैनाल ने कहा कि महिलाओं की भूमिका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर बढ़ रही है और विभिन्न क्षेत्रों में उनका योगदान सराहनीय है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण बैंक महिलाओं को एजुकेशनल लोन, बचत खाता और बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. वी.एन. खाली ने छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा छात्राओं को पेन और डायरियां भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. मदन लाल शर्मा, डॉ. मृगांक मलासी, डॉ. कविता पाठक, डॉ. स्वाति सुंदरियाल सहित कई शिक्षाविद एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय पहल
यह कार्यक्रम न केवल छात्राओं को प्रोत्साहित करने का मंच बना, बल्कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों को भी दर्शाया। इस अवसर पर छात्राओं ने भी अपनी आकांक्षाओं और सपनों को साझा किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ने को तत्पर हैं।