कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी):डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 16 मार्च से 31 मार्च 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के नमामि गंगे नोडल अधिकारी कीर्तिराम डंगवाल ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं।
19 मार्च को स्लोगन प्रतियोगिता, 20 मार्च को निबंध प्रतियोगिता, 21 मार्च को चित्रकला/चार्ट प्रतियोगिता, 22 मार्च को रंगोली प्रतियोगिता और 24 मार्च को कविता प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त भाषण प्रतियोगिता, स्वच्छता रैली, समूह नृत्य प्रतियोगिता तथा जल संरक्षण अवलोकन भ्रमण कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं।
महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मदन लाल शर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती ने कहा कि गंगा की स्वच्छता केवल पर्यावरणीय नहीं, बल्कि नैतिक, आध्यात्मिक और आर्थिक उन्नति का प्रतीक भी है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता अभियान को केवल एक कार्यक्रम न मानकर इसे अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।