कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में 16 से 31 मार्च तक चल रहे ‘नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा’ के अंतर्गत आज गंगा स्वच्छता में सामुदायिक सहभागिता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गंगा स्वच्छता व सामाजिक जागरूकता पर अपने विचार रखे।
प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. हरीश चंद्र रतूड़ी ने बताया कि छात्रों ने गंगा स्वच्छता में सामुदायिक सहभागिता के महत्व को रेखांकित किया और जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग के डॉ. चंद्रमोहन जन्स्वान, रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. कमलेश चंद्र लोहनी, और वाणिज्य विभाग के डॉ. तरुण कुमार आर्य शामिल रहे।
प्रतियोगिता में आशुतोष भंडारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सलोनी द्वितीय और निधि तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरीश चंद्र रतूड़ी ने किया। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र चौहान, डॉ. मृगांक मलासी, एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि छात्रों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को भी प्रोत्साहित किया।