देहरादून//रायपुर//रामगढ़
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रायपुर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज अध्यक्ष अरविन्द सिंह सोलंकी के नेतृत्व में उप शिक्षा अधिकारी रायपुर श्रीमती हेमलता गौड़ उनियाल से शिक्षकों के विभिन्न लंबित प्रकरणों के निदान के संबंध में वार्ता की। वार्ता में अध्यक्ष अरविन्द सिंह सोलंकी तथा मंत्री बिनोद सिंह असवाल ने बिंदुवार लंबित प्रकरणों पर चर्चा की। उप शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर यथाशीघ्र कार्रवाही करने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों कि सेवा पुस्तिका तथा सामान्य भविष्य निधि पासबुक पूर्ण कर 15 मई से 25 मई के बीच में सभी शिक्षकों को अवलोकित करवा दी जायेंगी। चयन, प्रोन्नत वेतनमान तथा सत्रांत लाभ के प्रकरणों पर लगी आपत्तियों पर उन्होंने कहा कि सभी आपत्तियों का तीन दिवसों में निराकरण कर पुनः सभी प्रकरण जनपद को भेज दिये जायेंगे।
सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन तथा सामान्य भविष्य निधि के भुगतान के संबंध में उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अधिकांश शिक्षकों के प्रकरण पूर्ण कर दिये गये हैं और रायपुर विकासखण्ड से सेवानिवृत्त होने वाले सभी 24 शिक्षकों को अप्रैल माह में ही समस्त देयकों का भुगतान तथा इसी माह से पेंशन प्रारंभ करवा दी जायेगी। चयन, प्रोन्नत तथा वेतन वृद्धि से संबंधित एरियर बनाने का कार्य 1 मई से प्रारंभ कर दिया जायेगा। वेतन विसंगति पर उन्होंने कहा कि संबंधित प्रकरणों को पुनः जाँचकर यथाशीघ्र सही करवा दिया जायेगा।
उप शिक्षा अधिकारी से वार्ता करने वाले प्रतिनिधि मंडल में उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रायपुर के अध्यक्ष अरविन्द सिंह सोलंकी, मंत्री बिनोद सिंह असवाल, कोषाध्यक्ष प्रशान्त सकलानी, संरक्षक रविन्द्र नाथ उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीता लिंगवाल, संयुक्त मंत्री संजय कुमार, उपाध्यक्ष विमला रावत, उप मंत्री अनीता नैथानी, प्रमोद कुमार, संगठन मंत्री प्रकाश पुरोहित, आशा मोहन, प्रचार मंत्री सुनीता रावत, अंजली सेठी, कांति रावत, प्रचार मंत्री (महिला) गीता गौड़ आदि पदाधिकारी शामिल रहे।