हरिद्वार//रायवाला
राजकीय इंटर कालेज रायवाला से उत्तराखंड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में छात्रा कुमारी अंशिका बडोला ने प्रदेश में 13 वाँ स्थान प्राप्त किया है। अंशिका बडोला ने 500 में से 483 अंक प्राप्त किए हैं। तथा इसका प्रतिशत 96.6 रहा। यह विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बात है। और सभी विषयों में अंशिका बडोला ने 96 से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय में हर्षोल्लास का वातावरण है। विद्यालय क्षेत्र के साथ ही संपूर्ण राय वाला क्षेत्र के निवासियों के लिए यह गौरवपूर्ण बात है ।अंशिका बडोला के पिता का नाम जय किशन है माता गीता बडोला है ।
इसके माता-पिता को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं और अंशिका बडोला को बहुत-बहुत शुभ आशीष। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजयमल यादव जी और समस्त अध्यापक अध्यापिकओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह हमारे विद्यालय की होनहार छात्रा रही है। गणित विज्ञान की प्रतियोगिताओं में, विज्ञान महोत्सव में, विज्ञान संगोष्ठी में अंशिका बडोला ने प्रदेश स्तर तक प्रतिभाग़ किया है। विज्ञान संगोष्ठी में ब्लॉक में प्रथम तथा जनपद में अंशिका बडोला ने स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय परिवार छात्रा की इस सफलता के लिए बिटिया को शुभकामनाएं देता है।