देहरादून(अंकित तिवारी):गोल्डन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। देहरादून स्थित कैलाश अस्पताल में गोल्डन कार्ड सेवा आज से शुरू की गयी है। इससे पहले विगत कुछ समय से गोल्डन कार्ड धारकों को अस्पताल में इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही थी, जिससे अनेक जरूरतमंद मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
अस्पताल के निदेशक पवन शर्मा ने बताया कि रोगियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उच्चाधिकारियों से संपर्क कर इस सेवा को दोबारा बहाल करने का आग्रह किया। उच्च स्तर पर हुई बातचीत के बाद अस्पताल में सेवा फिर से सुचारू करने की स्वीकृति दी गई।
निदेशक पवन शर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य सदैव यह रहा है कि हर जरूरतमंद मरीज को समय पर और समुचित चिकित्सा सुविधा मिले। गोल्डन कार्ड धारकों की समस्याएं हमें लगातार मिल रही थीं। इसी को देखते हुए हमने तत्परता से कार्रवाई की, और अबसे यह सुविधा अस्पताल में पुनः शुरू की जा रही है।”
गौरतलब है कि गोल्डन कार्ड के माध्यम से देशभर के लाखों लोग सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त करते हैं। ऐसे में कैलाश अस्पताल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में इस सेवा का दोबारा शुरू होना मरीजों और उनके परिजनों के लिए बड़ी राहत है।
गोल्डन कार्ड सेवा के पुनः शुरू होने की खबर फैलते ही मरीजों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में संतोष की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने इसे एक स्वागत योग्य निर्णय बताया है।
इस कदम से देहरादून और आसपास के क्षेत्रों के उन मरीजों को विशेष राहत मिलेगी जो इलाज का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं। अस्पताल प्रशासन का यह निर्णय निश्चित रूप से जनहित में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।