देहरादून
शिक्षा मंत्री जी ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद कहा था कि तीन महीने में शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है।
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर शिक्षक आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शिक्षा निदेशालय में पहुंचे और सरकार पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया।
शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
सभा का संचालन संघ के प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली जी ने एवं अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान जी ने की।
सभा को संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, महामंत्री हेमंत पैन्यूली, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह मर्तोलिया, बुद्धि प्रसाद भट्ट, दिलवर सिंह रावत, अरविंद कोठियाल आदि ने संबोधित किया।
धरना प्रदर्शन में हरेंद्र बंगवाल, नरेश जमलोकी, सत्यपाल मनवाल, गिरीश तिवारी, दाताराम पूर्वाल , सुरेंद्र शाह, अरविंद कोठियाल, राजेश नौटियाल, अरविंद पवार विपिन चंद्र भट्ट, गिरीश पैन्यूली सहित उत्तराखंड के सभी जनपदों से हजारों की संख्या में शिक्षकों ने इस धरना प्रदर्शन में शामिल होकर विभाग और सरकार की कार्यप्रणाली के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की।
इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि संगठन ने कई मुद्दों पर सकारात्मक पहल की है। उन्होंने कहा कि बात चाहे प्रभारी प्रधानाचार्य को आहरण वितरण अधिकारी की शक्ति प्रदान करने की हो अथवा स्थानांतरण में काउंसलिंग की बात हो या अंतर मंडलीय स्थानांतरण की बात हो संगठन ने अपना पक्ष मजबूती से रखा और सफलता प्राप्त की।