चमोली//गोपेश्वर
उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के गोपेश्वर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग गोपेश्वर चमोली द्वारा दिनांक 26 जून 2025 को *नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरास्ट्रीय दिवस” के अवसर पर* बस स्टैंड मुख्य बाजार गोपेश्वर में एन ई एच प्रोडक्शन के बैनर तले बनी *लघु फिल्म जहर की राह लोगों को बहुत पसंद आई और उसमें कार्तिक के अभिनय की सभी जगह तारीफ हुई* कार्तिक एक बाल कवि है जो समय-समय पर अपनी कविताओं के माध्यम से जन जागरूकता फैलाते रहते हैं इस बार जहर की राह में *मुख्य भूमिका अर्जुन के पात्र में उन्होंने एक अच्छे खासे पढ़ने वाले छात्र की भूमिका निभाई है* जो पढ़ने की टेंशन और आगे बढ़ाने की चाहत में नशे की तरफ कदम रखता है और धीरे-धीरे नशे का आदि हो जाता है एक सुखद अंत के साथ अर्जुन की भूमिका में बाल कवि कार्तिक तिवारी ने सभी का मन मोह लिया
फिल्म की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाइयां दी ।
इस अवसर पर *सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज सीनियर डिवीजन श्री पुनीत कुमार जी, समाज कल्याण अधिकारी जिला चमोली श्री धनंजय लिंगवाल, डी0एस0पी महोदय चमोली श्री मदन सिंह बिष्ट एवं समस्त दर्शकों ने* सभी कलाकारों की भूरी..भूरी प्रशंसा की है।