भीमताल//नैनीताल
आज दिनांक 11 जुलाई, 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नैनीताल, भीमताल में विश्व जनसंख्या दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्र० प्राचार्य ललित प्रसाद तिवारी ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में वैश्विक परिप्रेक्ष्य में जनसंख्या के असंतुलन, घटते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त की तथा एक सभ्य एवं उन्नत परिवार की ओर बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन राजू फुलारा एवं वंशिका रावत ने संयुक्त रूप से किया।
विश्व जनसंख्या दिवस की वर्ष 2025 की थीम युवाओं को एक निष्पक्ष और आशापूर्ण विश्व में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना* पर आयोजित कार्यक्रमों में सौरभ, हिमांशु ने भाषण, आयुष ने व्यंग्य , हर्षवर्धन, विवेक, भावना, विश्वप्रिय, लोकेश, ने विवाह के संवैधानिक उपबंध परलघु नाटक, विजय, विरेन्द्र, धर्मेंद्र,भास्कर,किरन, हर्षिता ने परिवार नियोजन पर नाटक, आयुष , हिमांशु, सविता, आकाश, पूजा, प्रीति, रितिका, हेमा, विकास ने बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों को दर्शाता नाटक प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक कविता महरा, डॉ० प्रेम सिंह मावड़ी, राजेश कुमार पाण्डेय, डॉ० हेम चन्द्र तिवारी , मनोज कुमार चौधरी, कला भट्ट, सुभाष चन्द्र जोशी, भूपेश सिंह पांगती, नेगी, प्रयाग सिंह फर्स्वाण, दिलीप सिंह, मीना देवी सहित डीएल एड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।