ऋषिकेश(अंकित तिवारी): एम्स ऋषिकेश में हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो0 मीनू सिंह ने वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया गया।
हरेला पर्व के अंतर्गत एम्स परिसर में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारियों, फैकल्टी सदस्यों और अन्य स्टाफ ने मिलकर बेहड़ा, त्रिफला, आंवला जैसे पौधों का रोपण किया। इस मौके पर प्रो0 मीनू सिंह ने वृक्षों को धरती का श्रृंगार बताया और कहा, “वृक्षों का संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, क्योंकि इनसे ही हमें शुद्ध वायु और जीवन का पोषण मिलता है।”
प्रो0 मीनू सिंह ने आगे कहा कि पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन केवल वृक्षों के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे वृक्षों के महत्व को समझें और उन्हें बचाने के लिए प्रयासरत रहें।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो0 जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 बी0 सत्या श्री, डॉ. प्रशांत पाटिल, डॉ. वाई0एस0 पयाल, डॉ. कमर आजम, डॉ. मधुर उनियाल, अधीक्षण अभियंता ले0 कर्नल राजेश जुयाल, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय, सुरक्षा अधिकारी पीएस राणा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देता है, बल्कि समाज में वृक्षारोपण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेरणा का कार्य करता है।