डोईवाला//भोगपुर
ग्राम पंचायत सारंगधर वाला के पंचायत भवन में क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान आनंद सिंह रावत जी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया।
ग्राम प्रधान आनंद सिंह रावत जी ने कहा कि ग्राम पंचायत सारंगधर वाला में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करना मेरी प्राथमिकता में है। उन्होंने स्वच्छता, पेयजल, कूड़ा निस्तारण सहित पंचायत की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया। श्री आनंद सिंह रावत जी ने ग्राम प्रधान निर्वाचित होने पर स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया। *श्री आनंद सिंह रावत जी ने कहा कि क्षेत्रीय जनता का जो अपार स्नेह मुझे मिला है निश्चित रूप से इससे मुझे विकास कार्यों को करने के लिए नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है की विकास कार्यों में सतत सहयोग प्रदान करते रहें। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में हर समय तत्पर रहूंगा।
ग्राम पंचायत सारंगधर वाला में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्री आनंद सिंह रावत जी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अतुल धमांदा, अमित रावत, अक्षय रावत, नवीन, सुरेंद्र सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया।