कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में एन.सी.सी., एन.एस.एस., रोवर्स-रेंजर्स और नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीर गाथाओं को याद करते हुए देशवासियों में राष्ट्रीय भावना और तिरंगे के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना था।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “यह हमारे देश के लिए गर्व का क्षण है जब हम स्वतंत्रता के इस ऐतिहासिक दिन को याद करते हैं। हमें चाहिए कि हम सभी देशवासियों के हृदय में स्वतंत्रता का महत्व आत्मसात करें और उसे भविष्य पीढ़ियों तक पहुंचाएं।”
रैली में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली महाविद्यालय के प्रांगण से आरंभ होकर सेवित क्षेत्र देवतोली बैंड तक गई। रैली के दौरान तिरंगा झंडा लहराते हुए राष्ट्र के प्रति सम्मान और एकता की भावना प्रकट की गई।
इससे पूर्व, महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब और नमामि गंगे द्वारा एक भाषण सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकता पर अपने विचार रखे। भाषण प्रतियोगिता में पल्लवी ने प्रथम, दिया ने द्वितीय, और मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एन.सी.सी. प्रभारी डॉ. नरेंद्र पंघाल, एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. चंद्रावती टम्टा, डॉ. हिना नौटियाल, डॉ. चंद्रमोहन जनस्वाण, रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ. हरीश रतूड़ी, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी कीर्तिराम डंगवाल सहित अन्य शिक्षकगण, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
यह आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीयता और समाज सेवा की दिशा में किए गए प्रयासों को और भी सशक्त बनाता है।