Breakingउत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथराजनीतिशिक्षासामाजिक

स्वतंत्रता दिवस पर उच्च शिक्षा उत्तराखंड के क्षेत्रीय कार्यालय में समर्पण और नवाचार का संदेश

देहरादून(अंकित तिवारी): उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस का धूमधाम से आयोजन हुआ। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक प्रो. ए.एस. उनियाल ने ध्वजारोहण कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आजादी को सहेजना हम सभी की जिम्मेदारी है और उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के उन्नयन के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।

 

प्रो. उनियाल ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन और समर्पण से ही निखारा जा सकता है। इस समारोह में उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. वी.एन. खाली के संदेश वाचन में नवाचार, क्वालिटी एजुकेशन और मानव मूल्यों की रक्षा की आवश्यकता को रेखांकित किया गया।

साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो. के.एल. तलवाड़, उप निदेशक प्रो. ममता नैथानी, सहायक निदेशक प्रो. दीपक पांडेय, डॉ. प्रमोद कुमार, प्रो. डी.पी. सिंह, प्रो. वी.पी. श्रीवास्तव, डॉ. अंजू भट्ट, ने अपने विचार प्रकट करते हुए उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों और सुझावों को साझा किया।

समारोह में क्षेत्रीय कार्यालय की महिला स्टाफ ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रो. आर.एम. पटेल, डॉ. डी.एस. मेहरा, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. बी.सी. चौबे, डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ. गणेश भागवत, विनय शर्मा, भूपेंद्र सिंह रावत, रंजना जोशी, रचना कठैत, महावीर सिंह और गजेंद्र नेगी सहित कई सम्मानित अतिथि मौजूद रहे।

समारोह ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम की वीर गाथाओं को याद किया, बल्कि उच्च शिक्षा के विकास और नवाचार की दिशा में सामूहिक जिम्मेदारी और समर्पण का भी संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button