उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

सरस्वती विद्या मंदिर दाबड़ा भोगपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

डोईवाला//भोगपुर

सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाबड़ा, भोगपुर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

मुख्य अतिथि और विद्यालय के प्रबंधक महोदय व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।जिसमें *मुख्य अतिथि श्रीमान विपिन सिंघल जी उपस्थित रहे और आपके द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। साथ ही बच्चों के के पठन पाठन की व्यवस्था के लिए कुर्सी /मेज की घोषणा भी आपके द्वारा की गई। और इस शुभ अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश मंत्री श्री हिमांशु चमोली जी ने भी बच्चों को गिफ्ट हैम्पर उपलब्ध कराई,और साथ ही सारंधरवाला तेलपुर के BDC सदस्य श्री आयुष मल्ल जी ने बच्चों के लिए मिष्ठान (बूंदी )का प्रबंध करवाया और बच्चों को संस्कार पूर्ण शिक्षा देने पर जोर दिया। और इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य श्री सतीश सेमवाल जी (व्यवस्थापक ) अध्यक्ष( श्री अशोक कपरूवाण जी) कोषाध्यक्ष (श्री रघुवीर सजवाण जी) सहित राजपाल बिष्ट जी,श्री विजेंद्र नेगी जी , श्री भानु प्रताप सिंह जी ,श्री पृथ्वी प्रसाद भट्ट जी , श्रीमती विजयलक्ष्मी पुंडीर जी, श्री सुखपाल पुंडीर जी आदि उपस्थित रहें। और इसी क्रम में महालक्ष्मी एजेंसी के मालिक श्री विपिन कुमार सिंघल जी के द्वार बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित प्रमाण पत्र भी दिए गए। और विद्यालय के पूर्व छात्र श्री आयुष मल्ल जी ने संसाधन उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी विद्यालय परिवार को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दिया गया। और क्षेत्र के ग्राम वासियों ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए सहयोग राशि भी मिष्ठान हेतु प्रदान की ।

इस शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती दीपा बिष्ट जी व समस्त आचार्य व आचार्य बहनों ने तन मन से इस पावन शुभ अवसर पर अपना सहयोग प्रदान किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button