कर्णप्रयाग/चमोली(अंकित तिवारी): उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी द्वारा राज्य में उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार को लेकर आज कर्णप्रयाग स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न कौशल और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों से परिचित कराना था, ताकि वे अपने भविष्य को सशक्त बना सकें।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ, जिसके बाद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आर.सी. भट्ट ने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सेमी ग्वाड काजल, सामाजिक कार्यकर्ता सुरज कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष तेजेन्द्र रावत, और महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापकगण सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों, डिप्लोमा, और सर्टिफिकेट कोर्सों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही, दूरस्थ शिक्षा के लाभ को समझाते हुए छात्रों से विश्वविद्यालय से जुड़ने की अपील की गई।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की सहायक क्षेत्रीय निदेशक प्रियंका लोहनी, डॉ. लता जोशी, डॉ. मनोज पांडेय, विकास जोशी, सुश्री ऋतंभरा, संतोष ढोंडियाल, उमेश पुरोहित, आर.के. पुरोहित और गबर सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।
इस कार्यक्रम के आयोजन से यह स्पष्ट हो गया कि उच्च शिक्षा की दिशा में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय छात्रों को अवसर प्रदान करने के लिए तत्पर है, ताकि वे बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें।