देहरादून//डोईवाला//रानीपोखरी//थानो
क्षेत्र पंचायत सदस्य कुड़ियाल, महिपाल सिंह जी ने कुड़ियाल रोड के संबंध में वन संरक्षक शिवालिक वृत्त श्रीमान राजीव धीमान जी* से मिले। राजीव धीमान जी द्वारा बताया गया कि कुछ क्वेरी लगी थी जिसके कारण हमें दोबारा संबंधित विभाग को भेजना पड़ा। धीमान जी द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही क्वेरी का जवाब देकर इसका समाधान कर दिया जाएगा। विदित हो कि उक्त 800 मीटर वन मोटर मार्ग की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा गत वर्ष रानीपोखरी में एक कार्यक्रम में की गई थी। इसकी घोषणा संख्या 15 14/ 2021 है।