Breakingउत्तराखंडदेश-विदेशधर्म-कर्मपर्यटनमनोरंजनयूथराजनीतिरोजगारवीडियोशिक्षासामाजिक

अभिलेखों का अनोखा संग्रह बना शोधार्थियों का संदर्भ केंद्र साईं सृजन पटल : उच्च शिक्षा निदेशक

डोईवाला (अंकित तिवारी)।
राजधानी देहरादून का शैक्षिक परिदृश्य अब नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है। जोगीवाला स्थित साईं सृजन पटल ने शिक्षा, सूचना और रचनात्मकता के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार किया है। हाल ही में उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. वी.एन. खाली ने पटल का अवलोकन किया और इसे उत्कृष्टता का केंद्र बताते हुए मुक्तकंठ से सराहना की।

प्रो. खाली ने कहा कि सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. के.एल. तलवाड़ द्वारा जनहित में उठाया गया यह कदम युवाओं को सृजनात्मकता की ओर प्रेरित करने वाला है। यह मंच विद्यार्थियों को पत्रकारिता के विभिन्न आयामों—समाचार लेखन, फीचर लेखन और साक्षात्कार कला—से परिचित कराने के साथ शिक्षा जगत में गुणवत्तापरक माहौल भी तैयार कर रहा है।

साईं सृजन पटल के तत्वावधान में दी जा रही श्री साईं दास तलवाड़ मेधावी छात्रवृत्ति को भी उच्च शिक्षा निदेशक ने प्रेरणादायी पहल बताया। उनके अनुसार यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को जन्म देकर युवाओं को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करेगी।

पटल पर अभिलेखों का आकर्षक संग्रह भी प्रदर्शित किया गया है, जो विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए एक संदर्भ केंद्र के रूप में उपयोगी सिद्ध होगा। साथ ही, साईं सृजन पटल मासिक पत्रिका के आगामी 13वें अंक के सफल प्रकाशन के लिए उन्होंने अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पत्रिका युवाओं की रचनात्मक अभिव्यक्ति को सशक्त मंच प्रदान कर रही है।

प्रो. खाली ने कहा कि प्रो. तलवाड़ की यह पहल शिक्षा जगत में नई उम्मीद जगाने के साथ ही समाज के लिए प्रेरक संदेश भी देती है। यह प्रयास युवाओं को ज्ञान, प्रतिस्पर्धा और समाज सेवा की त्रिवेणी से जोड़कर विकास की नई दिशा प्रदान कर रहा है।

इस अवसर पर संयोजक प्रो. के. एल. तलवाड़ ने उच्च शिक्षा निदेशक को लेखक श्री सम्मान एवं पत्रिका का नवीनतम अंक भेंट किया। उल्लेखनीय है कि पत्रिका के जुलाई अंक में निदेशक प्रो. खाली का संस्मरण लेख जिसका शीर्षक केदारघाटी की तक्षशिला श्री उत्तराखंड विद्यापीठ का स्वर्णिम अतीत प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था।
इस अवसर पर नीलम तलवाड़, इंसाइडी सीईओ अक्षत तलवाड़ और प्रमोद कुमार भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button