देहरादून//रायपुर//रामगढ़
आज दिनांक 05/09/25 को पुरानी पेंशन बहाली हेतु NMOPS द्वारा प्रायोजित और उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन /उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ विकासनगर द्वारा समर्थित “एक दिवसीय उपवास ” कार्यक्रम NMOPS के अध्यक्ष संतोष गडोही तथा NMOPS (महिला) अध्यक्ष शिखा रानी की अध्यक्षता तथा प्राथमिक संघ की ब्लॉक अध्यक्षा मधु पटवाल तथा जिला खेल समन्वयक लेखराज तोमर की गरिमाई उपस्थिति में TLC विकासनगर में आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित हुए । जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष मधु पटवाल द्वारा अपने संबोधन में कहा कि एक तरफ पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है किंतु उसी दिन शिक्षकों को अपने सुरक्षित भविष्य की रक्षा के लिए उपवास करना पड़ रहा है सरकार को आत्ममंथन करना चाहिए कि सिर्फ औपचारिकता के लिए शिक्षक दिवस न मनाए यदि सच में वह शिक्षकों की शुभचिंतक है तो शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित पुरानी पेंशन बहाली की मांग को बिना शर्त स्वीकार करे ताकि शिक्षक अपने पूरे मनोयोग से अपने कार्यों का निर्वहन करे।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता कोषाध्यक्ष रणवीर राय उपाध्यक्ष बलबीर सिंह प्रचार मंत्री रिजवान हुसैन संगठन मंत्री नारायण दत्त जोशी दीप्ति माला नीलम गुलेरिया सत्यजीत चौहान प्रताप राणा दिनेश आचार्य ( कोषाध्यक्ष ) NMOPS और प्रारंभिक शिक्षक समन्वय समिति, सुरजीत सिंह चौहान उर्मिला डिमरी बीरेंद्र सिंह विनीता शर्मा पूनम विश्नोई निर्मल शर्मा नवीन पंत सयुक्त शिक्षक समिति के मंत्री अमित महेंद्रू वरुण कौशिक जीत सिंह राकेश कुमार पवन कुमार भूपेश पुरोहित राजकुमार इत्यादि शामिल रहे।