देहरादून//चम्बा//नागणी
उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून द्वारा आयोजित हिंदी दिवस समारोह में 14 सितंबर को राजकीय इंटर कालेज नागणी के छात्र अभिनव डबराल को मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी जी सम्मानित करेंगे।
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 2025 में हिंदी विषय में छात्र अभिनव डबराल द्वारा शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर छात्र को उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून द्वारा आयोजित हिंदी दिवस समारोह में मा. मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
छात्र अभिनव डबराल की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों एवं सामाजिक संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। छात्र अभिनव डबराल ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा इस वर्ष 500 में से 467 अंक प्राप्त करके 93.4% अंकों के साथ सम्मान सहित उत्तीर्ण की। छात्र ने विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्र अभिनव डबराल पढ़ाई के साथ ही साथ खेलकूद सहित अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में भी बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभा दिखाता है। व्यायाम शिक्षक श्री अरविंद पंवार जी के मार्गदर्शन में छात्र ने कबड्डी में जनपद स्तर पर भी अपना स्थान बनाया है और छात्र को दो हजार रुपए मासिक छात्रवृत्ति प्राप्त हो रही है।
छात्र अभिनव डबराल की प्रतिभा का सम्मान करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने भी छात्र को पुरस्कृत किया।
हिंदी शिक्षक जगदीश ग्रामीण ने छात्र की इस उपलब्धि पर प्रोत्साहन हेतु अभिनव डबराल को दस हजार रुपए नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। 23 अगस्त को ऋषिकेश में एक संस्था ने भी छात्र अभिनव डबराल को दस हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की।
हिंदी दिवस समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कार पाने वाला अभिनव डबराल राजकीय इंटर कालेज नागणी का दूसरा छात्र है। इससे पहले वर्ष 2023 में उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून द्वारा आयोजित हिंदी दिवस समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा विद्यालय की छात्रा कुमारी तनिषा मैठाणी को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 100 में से 99 अंक लाने पर* पुरस्कृत किया गया था। छात्रा कुमारी तनिषा मैठाणी ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023 में मेरिट सूची में भी स्थान बनाया था। इससे पूर्व वर्ष 2020 में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कुमारी स्वाति बहुगुणा भी मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर चुकी हैं।
कुल मिलाकर राजकीय इंटर कालेज नागणी के हिस्से में यह उपलब्धि अब तक दो बार आ गई है।
राजकीय इंटर कालेज नागणी से कुमारी तनिषा मैठाणी ने इस वर्ष 90.6%अंकों के साथ इंटर मीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है और छात्रा का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। छात्रा को सरकार की ओर से स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष 80000 रुपए की दर से कुल चार लाख रुपए प्राप्त होंगे। छात्रा कुमारी तनिषा मैठाणी को भी 23 अगस्त को ऋषिकेश में एक संस्था द्वारा बीस हजार रुपए की धनराशि से पुरस्कृत किया गया है। इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित होने वाली कुमारी तनिषा मैठाणी राजकीय इंटर कालेज नागणी की पहली छात्रा है।
राजकीय इंटर कालेज नागणी के बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता महादेव प्रसाद उनियाल, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, नरेंद्र सिंह रावत, दिनेश प्रसाद चमोली, श्रीमती मीनाक्षी सिलस्वाल, देवेंद्र सिंह रावत, अरविंद पंवार, अनुराधा, राजेश नौटियाल, नीरज बेलवाल, श्रीमती अनीता भंडारी, श्रीमती रेखा उनियाल, मुख्य सहायक श्री विनोद कुमार भट्ट, लाखीराम बेलवाल, कुंदन जी, हुकुम सिंह पुंडीर, जगदीश ग्रामीण ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र *अभिनव डबराल और कुमारी तनिषा मैठाणी को शुभकामनाएं दीं।