कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी) : डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. कविता पाठक ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी और शास्त्री जी के योगदान और उनके आदर्शों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
प्राचार्य डॉ. कविता पाठक ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी के विचार आज भी हमारे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके सिद्धांतों पर चलकर ही हम अपने राष्ट्र को और भी प्रगति की दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं। दोनों महान व्यक्तित्वों ने अपने जीवन में त्याग, सत्य और अहिंसा के उच्चतम मानकों को स्थापित किया।
समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. दिशा शर्मा, श्री जगदीश रावत, मुकेश कंडारी, रुकमणी देवी, हरेंद्र पंवार, संजीव, रामकृष्ण पुरोहित, गब्बर, अनूप कंडारी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के समापन के बाद, उपस्थित सभी व्यक्तियों ने गांधी और शास्त्री जी के योगदान को याद किया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।