साहिया(अंकित तिवारी): श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की सत्र 2025 की अंतर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 29 और 30 सितम्बर को साहिया स्थित सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय (पी.जी.) कॉलेज में बड़े धूमधाम से किया गया। इस वर्ष भी लगातार दूसरी बार साहिया महाविद्यालय को प्रतियोगिता की मेज़बानी का अवसर प्राप्त हुआ।
कुल मिलाकर 24 टीमों ने गढ़वाल मंडल के विभिन्न महाविद्यालयों से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। महिला वर्ग में 10 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें साहिया महाविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, आर.सी.यू. पीजी कॉलेज उत्तरकाशी उपविजेता रहा।
पुरुष वर्ग में भी साहिया महाविद्यालय ने अपनी गत वर्ष की चैंपियनशिप बरकरार रखी और फाइनल में पंडित ललित मोहन शर्मा, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश को 35-17 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
साहिया महाविद्यालय के लिए गर्व का पल
प्रतियोगिता का सबसे बड़ा सम्मान साहिया महाविद्यालय के लिए यह था कि 6 छात्रों का चयन श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की टीम में नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में गोविन्द चौहान, रोहित नेगी, ध्रुव नेगी, नीरज तोमर, अभिनव शर्मा और राहुल सिंह तोमर का नाम शामिल है।
राहुल सिंह तोमर को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में टीम में स्थान मिला है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 अक्टूबर से गलगोटिया विश्वविद्यालय, नोएडा में होने जा रहा है, और चयनित खिलाड़ी 6 अक्टूबर को ऋषिकेश से रवाना होंगे।
प्राचार्य और चेयरमैन की ओर से खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा, “इस सत्र में 6 छात्रों का चयन महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है।” महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने भी विजेता टीम और चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा, “यह उपलब्धि यह साबित करती है कि साहिया महाविद्यालय खेलकूद के माध्यम से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने में निरंतर अग्रसर है।”
इस अद्वितीय सफलता ने साहिया पीजी कॉलेज को खेल क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है, और आगामी नार्थ जोन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।