कर्णप्रयाग (अंकित तिवारी): उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय कर्णप्रयाग द्वारा 16 और 17 अक्टूबर को एक विशाल नि:शुल्क पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में लगभग 2000 पुस्तकें छात्रों को नि:शुल्क वितरित की जाएंगी, जो विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स से संबंधित हैं।
कर्णप्रयाग स्थित अध्ययन केंद्र पर यह पुस्तकें वर्ष 2023 के पुराने संस्करणों के रूप में उपलब्ध हैं और इनका उपयोग अब तक नहीं हो पाया था। विश्वविद्यालय ने अपने दिशानिर्देशों के तहत यह निर्णय लिया है कि इन पुस्तकों को उन छात्रों को वितरित किया जाएगा जो उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं और जिन्हें पुस्तकें खरीदने का सामर्थ्य नहीं है।
इस पहल पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम अवतार सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह आयोजन छात्रों के शैक्षिक विकास में सहायक होगा, विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आर. सी. भट्ट और सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. प्रियंका लोहनी पाण्डेय ने भी इस पहल को छात्र हित में बताते हुए कहा कि यह पुस्तक मेला केवल छात्रों के लिए नहीं, बल्कि प्राध्यापकों, कर्मचारियों और अभिभावकों के लिए भी लाभकारी होगा।
इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को अपने अध्ययन में मदद देने के साथ-साथ उन्हें उनके भविष्य के लिए प्रेरित करना है। कुलपति प्रो. (डॉ.) नवीन चंद लोहनी और कुलसचिव खेमराज भट्ट ने इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की उम्मीद जताई।
इस पुस्तक मेले का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को अपने कॉलेज और विश्वविद्यालय के पहचान पत्र के साथ उपस्थित होने की आवश्यकता होगी।