Breakingउत्तराखंडदेश-विदेशधर्म-कर्ममनोरंजनयूथशिक्षासामाजिक

“रामेश्वर सेतु की स्थापना से लेकर लक्ष्मण शक्ति बाण तक: श्री रामलीला महोत्सव में अद्भुत अभिनय ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध”

रायवाला(अंकित तिवारी) : प्राथमिक विद्यालय, श्री रामलीला चौक वार्ड नंबर 06, प्रतीत नगर, रायवाला में लोक कल्याण समिति, प्रतीत नगर द्वारा आयोजित चतुर्थ श्री रामलीला महोत्सव में बुधवार को दर्शकों के लिए तीन प्रमुख दृश्य प्रस्तुत किए गए। इन दृश्यों ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जुड़ने और रामायण के महाकाव्य को महसूस करने का अवसर प्रदान किया।

पहला दृश्य था श्रीराम द्वारा रामेश्वर सेतु की स्थापना, जिसमें रामेश्वर पूजन के माध्यम से रामेश्वर सेतु का निर्माण और लंका की ओर यात्रा का संधान दिखाया गया। इस दृश्य में भगवान श्रीराम ने समुद्र को अपना महा अग्नि बाण दिखाकर रास्ता खोला, जिसके बाद नल-नील के निर्देशन में सेतु का निर्माण हुआ।

दूसरा दृश्य रावण और अंगद के संवाद का था। अंगद द्वारा रावण को समझाने के प्रयास के बावजूद रावण का हठीपन और फिर युद्ध की शुरुआत को दर्शाया गया। इस दृश्य में अंगद का अभिनय दर्शकों को रावण के अहंकार और अंगद की कूटनीतिक चतुराई को महसूस कराता है।

तीसरा दृश्य लक्ष्मण के शक्ति बाण का था, जिसमें मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को मूर्छित कर दिए जाने के बाद श्रीराम और उनकी सेना के विलाप की तस्वीर पेश की गई। इसके बाद संजीवनी बूटी से लक्ष्मण को पुनः जीवित कर दिया गया, और युद्ध फिर से आरंभ हुआ।

इस महोत्सव में कलाकारों द्वारा किए गए अभिनय ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, विशेष रूप से लक्ष्मण के अचेत होने के बाद श्रीराम और उनकी सेना का क्रंदन। यह दृश्य दर्शकों की आँखों में आंसू ले आया।

मुख्य अतिथि गौरव सिंह चौधरी (ब्लॉक प्रमुख डोईवाला), भगवती प्रसाद सेमवाल (प्रदेश सचिव, उत्तराखंड कांग्रेस), बॉबी रंगड़ (ग्राम प्रधान गढ़ी मयचक श्यामपुर), राजेंद्र प्रसाद तिवाड़ी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की और लोक कल्याण समिति को इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

अभिनय में श्रीराम का रोल सौरभ चमोली, सीता का रोल अर्चित सेमवाल, लक्ष्मण का रोल अंकित तिवारी, हनुमान का रोल आशीष सेमवाल, रावण का रोल सचिन गौड़, विभीषण का रोल राजेंद्र प्रसाद रतुड़ी, अंगद का रोल संजीव गिरि, मेघनाथ का रोल सूरज चमोली और अन्य कलाकारों ने उम्दा प्रदर्शन किया।

समिति के प्रवक्ता श्री विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने कार्यक्रम के आयोजन के बारे में जानकारी दी और सभी उपस्थित व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाड़ी, और सभी कलाकारों का धन्यवाद किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button