पुन्नीवाला//भोगपुर
मां सुरकंडा देवी मंदिर पुन्नीवाला में आज तिवाड़ी परिवार की ध्याणियों ने माता को एक तोला सोने की नथ भेंट की। माता सुरकंडा देवी के प्रति तिवाड़ी परिवार की बेटियों की आस्था का आज सैलाब उमड़ पड़ा।
मां सुरकंडा देवी मंदिर पुन्नीवाला में आजकल हरियाली बोई गई है और आज पंचमी के शुभ अवसर पर अपनी आस्था प्रकट करते हुए मंदिर समिति का सहयोग करते हुए तिवाड़ी परिवार की ध्याणियों द्वारा माता सुरकंडा देवी को सोने की नथ से सजाया गया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने ध्याणियों का मंदिर के प्रवेश द्वार पर मंत्रोच्चार के साथ स्वागत सत्कार किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष विजेंद्र व्यास जी, धर्माचार्य आचार्य भरत राम तिवाड़ी जी, सचिव पंकज तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष श्याम किशोर तिवाड़ी जी, आचार्य ललिता प्रसाद तिवाड़ी जी ने ध्याणियों को तिलक लगाकर, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मंत्रोच्चार के साथ विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना के पश्चात माता सुरकंडा देवी का भक्तों ने पूजन, अर्चन और अभिषेक भी किया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 29 अक्टूबर को मंदिर परिसर में मंडाण लगाया जाएगा और 30 अक्टूबर को हरियाली काटी जाएगी। इस अवसर पर सभी माता के भक्तों, एवं ग्राम वासियों को आमंत्रित किया जाएगा।
माता सुरकंडा देवी मंदिर पुन्नीवाला में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस पावन दिवस पर *विशंभर तिवाड़ी, रमेश तिवाड़ी, अमरदेव तिवाड़ी, रजनी तिवाड़ी, श्रीमती सुनीता देवी, प्रकाश तिवाड़ी, कमलादत्त तिवाड़ी* सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।







