कर्णप्रयाग (अंकित तिवारी) – डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में भूगोल विभाग द्वारा नए शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए विभागीय परिषद का गठन किया गया। यह आयोजन प्राचार्य प्रो (डॉ) राम अवतार सिंह के संरक्षण में और विभाग प्रभारी डॉ आर सी भट्ट, डॉ बी सी एस नेगी, तथा डॉ नेहा तिवारी पाण्डेय के दिशानिर्देशन में हुआ।
समारोह में विभागीय गतिविधियों के लिए कार्ययोजना बनाई गई, जिसमें सेमिनार, कार्यशाला, विभिन्न प्रतियोगिताओं और व्याख्यान श्रृंखलाओं का आयोजन करने की योजना बनाई गई। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं के शैक्षिक भ्रमण के लिए राज्य और राज्य से बाहर के भौगोलिक स्थानों के दौरे की रूपरेखा भी तैयार की गई।
स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रोजेक्ट वर्क, लघु शोध कार्य, और आंतरिक परीक्षाओं के आयोजन पर भी चर्चा की गई। परिषद की स्थापना के साथ ही सचिन (एम ए तृतीय सेमेस्टर) को अध्यक्ष, प्रियंका (एम ए प्रथम सेमेस्टर) को उपाध्यक्ष, रोहनी (बी ए पंचम सेमेस्टर) को सचिव, और पल्लवी पंत को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। कक्षा प्रतिनिधियों के रूप में यशवन्त सिंह, सुनैना, अभिषेक, शशि, ताजवीर, प्रिया खण्डूडी, हिमांशु कुमार, स्वेता को मनोनीत किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) राम अवतार सिंह ने परिषद गठन को छात्र-छात्राओं के शैक्षिक और शोध कार्यों में नए अवसरों के रूप में देखा। उन्होंने विद्यार्थियों को विभागीय गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी। विभाग प्रभारी डॉ आर सी भट्ट ने भी विभाग के सभी शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए छात्र-छात्राओं के विकास के लिए शुभकामनाएं दीं।




